कोलकाता के बेहाला इलाके में हुए एक सड़क हादसे के बाद हिंसा की खबर सामने आई है। एक बच्चे को स्कूल जाते वक्त एक लॉरी ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई और उसके पिता भी घायल हो गए। हादसे के बाद उपद्रवियों ने बवाल काटा और सड़क पर गाड़ियों की आगजनी और तोड़फोड़ की। पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा और वातावरण को काबू में लेने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। हादसे के दौरान पुलिसकर्मी भी घायल हुए और भारी पुलिसबल की तैनाती की गई।
इस हादसे में बच्चे के साथ उसके पिता को भी घायल होने के कारण लोग उपद्रवियों पर आरोप लगा रहे हैं। वे पुलिस से एक्शन नहीं लेने के लिए भीड़भाड़ कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर तैनात होकर लाठीचार्ज करने के बाद हालात को काबू में लिया है। फिलहाल, पुलिसबल इलाके में है ताकि उन्हें तुरंत किसी अवैध कार्रवाई से रोक सकें।
सड़क हादसे के कारण हुए उपद्रव ने समाज में अफरा-तफरी मचा दी है। इस दरमियान, पुलिसकर्मी भी लोगों से पत्थरबाजी के शिकार हो गए। पुलिस ने आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया ताकि स्थिति पर नियंत्रण बना रहे। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाकर उन्होंने आग को बुझाया।