AAP सांसद राघव चड्ढा पर सिग्नेचर विवाद मामले में गिरी गाज,स्पीकर ने सुनाई सजा

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को फर्जी सिग्नेचर मामले में राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। राज्यसभा में आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया जा रहा है और सदन में उनके आचरण को बेहद नंदनीय माना गया है।

राज्यसभा में बीजेपी सांसद पीयूष गोयल ने राघव चड्ढा के मामले का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “यह बहुत गंभीर मामला है क्योंकि उनका नाम सदस्य की सूची में बिना जानकारी के शामिल किया गया है, जो एक गलत काम है।”

पीयूष गोयल ने बताया कि बाद में राघव चड्ढा ने सदन से बाहर जाकर यह कहा कि उन्होंने किसी गलती की नहीं है और उन्होंने इस मामले पर अपने ट्वीट्स भी किए हैं। जब तक विशेषधिकार हनन की रिपोर्ट नहीं आती, तब तक राघव चड्ढा का निलंबन जारी रहेगा।

पीयूष गोयल ने यह भी कहा कि संजय सिंह ने भी उसी तरीके से आचरण किया है जो अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने निलंबन के बावजूद सदन में बैठकर कार्रवाई को बाधित किया है, जिससे सदन की कार्रवाई स्थगित हो गई है। यह चेयर का अपमान है। संजय सिंह अब तक 56 बार वेल में आ चुके हैं, जिससे प्रकट होता है कि उनका उद्देश्य सदन की कार्रवाई को रोकना है। संजय सिंह राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित रहेंगे।

Leave a Reply