पहले मध्यप्रदेश सरकार ने पतंजलि को एमपी के पीथमपुर में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए ज़मीन दी. अब शिवराज सरकार सस्ते राशन की पीडीएस दुकानों पर भी पतंजलि का सामान रखेगी. सीएम शिवराज ने इसके संकेत शुक्रवार को दिए.
शुक्रवार से शुरु हुए दो दिनी सहकारिता मंथन कार्यक्रम का सीएम शिवराज ने उद्धाटन किया. इस दौरान शिवराज ने कहा कि सहकारी राशन की दुकानों से गरीब सिर्फ गेंहू-चावल खरीदने तक ही सीमित ना रहे बल्कि शैंपू और साबुन भी खरीदे. पीडीएस की दुकानों को मल्टीपर्पस बनाने की दिशा में सरकार काम करेगी. इसी दौरान सीएम शिवराज ने संकेत दिए कि इसके लिए वो बकायदा बाबा रामदेव से बात भी करेंगे.ताकि पतंजलि प्रोडक्ट कंट्रोल की दुकानों से भी बेचे जा सकें.
कांग्रेस ने इसके लिए शिवराज पर निशाना साधा है. कांग्रेस कह रही है कि शिवराज बाबा को फायदा पहुंचाकर अपनी साख बचाने में जुटी है.मज़ेदार बात है कि एमपी सरकार विंध्यावैली और संजीवनी नाम से खुद के प्रोडक्ट बेचती है. इन दोनों ही ब्रांड की हालत बेहद खराब है.