इजराइल-हमास जंग के बीच एयर इंडिया ने किया बड़ा ऐलान

हमास के हमले के बाद, इजराइली सेना के कठिन कदम जारी हैं। इस दौरान, यरूशलम के उत्तर-पूर्व में शुआफात शरणार्थी शिविर में फिलिस्तीनी युवाओं और इजराइली बलों के बीच तनाव बढ़ गया है।

“The Times of Israel” के मुताबिक, इजराइल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने बताया है कि दक्षिणी इजराइल और गाजा पट्टी में 400 से ज्यादा फिलिस्तीनी आतंकवादी ढेर किए गए हैं।

हमास ने दावा किया है कि उन्होंने रविवार को दक्षिणी इजराइली शहर सेड्रोट की ओर 100 रॉकेट्स का हमला किया है। इस रॉकेट हमले के कारण कुछ लोगों को चोटें आई हैं, और इजराइली इमरजेंसी सर्विस ने इसकी पुष्टि की है।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया है कि इजराइल की राजधानी तेल अवीव तक जाने और यहां से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स को 14 अक्टूबर तक रोक दिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि यात्रीगण और क्रू मेम्बर्स की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, और इस समय के दौरान जिन यात्रीगण ने बुकिंग की है, उन्हें सहायता दी जाएगी।

Leave a Reply