गाजा में फैला चारों और तबाही का मंज़र,हालात हो रहे बाद से बदत्तर

दुनिया भर में इजरायल और फलस्तीन के बीच संघर्ष के तनाव के सत्रहवें दिन में भी कोई सुरक्षित समाधान की आशंका नहीं है। यह संघर्ष हामास के हमलों के परिणामस्वरूप हुआ है, जिसके बाद से पांच दिनों के भीतर दोनों पक्षों के बीच दर्दनाक उत्तराधिकारी हमले हुए हैं।

अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, हामास के अभूतपूर्व हमलों के जवाब में इजरायल ने गाजा पट्टी पर अपने हमले को तेज कर दिया है। गुज़न के आसपास कई इलाकों में हवाई हमलों के बाद, स्थिति बिगड़ रही है।

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, इस संघर्ष में अब तक कम से कम 2,100 लोगों की मौके पर मौके के साथ हुई मौत हो चुकी है, और आगे भी मरने वालों की संख्या में वृद्धि की आशंका है।

हमास के अंदरूनी स्रोतों के अनुसार, यह हमला इजरायली कब्जे के तहत फलस्तीनियों की दशा को बिगाड़ने का बदला था, जबकि इजरायल गाजा में हामास के आधिकार को खत्म करने का प्रयास कर रहा है।

बीबीसी के हवाले से, इजरायली सेना ने गाजा से सटी सीमा के पास लगभग 300,000 रिजर्व फोर्स सहित बड़ी संख्या में सैनिकों को तैनात कर दिया है, इसके साथ हमास के हमलों का सामर्थ्य जवाब देने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply