मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। देश के गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के दौरे पर हैं और उन्होंने उज्जैन, बाबा महाकाल की नगरी में चुनावी सभा को संबोधित किया। उज्जैन में सभा के मौके पर, अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की और केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार के काम की महत्वपूर्णता को बताया। साथ ही, कमलनाथ, दिग्विजय, और कांग्रेस पर भी निशाना साधा।
उज्जैन के टावर चौक पर चुनावी सभा के मौके पर अमित शाह ने कांग्रेस को चुनौती दी। वे कमलनाथ से बोले, “भैय्या कमलनाथ, मैं बाबा महाकाल की धरती से चुनौती कर रहा हूं। सोनिया-मनमोहन के 10 साल और नरेन्द्र मोदी के 9 साल में मध्यप्रदेश का विकास किसने किया? इसकी चर्चा करने की जरूरत है, तो जगह तय करो, हमारे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आपको जवाब देंगे।” अमित शाह ने जनता से भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की और कहा कि आपका वोट सिर्फ विधायक का चयन नहीं करेगा, बल्कि मध्यप्रदेश और पूरे देश के भविष्य को बदलने में मदद करेगा।