नई दिल्ली: दिल्ली के संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने जानना चाहा है कि क्या नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच कोई ‘‘सीक्रेट डील’’ है, जिसके कारण देश तकलीफें झेल रहा है.
जम्मू-कश्मीर के उरी में हुई आतंकवादी हमले के बाद लिखे गए एक ब्लॉग में मिश्रा ने कहा है, यह साफ है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है और कोई कूटनीति काम नहीं आ रही है. हमले में 17 जवान शहीद हुए हैं. कुछ ही दिन पहले कपिल मिश्रा ने मोदी को आईएसआई का एजेंट भी बताया था.
कपिल ने लिखा – ‘‘वक्त आ गया है, भारत को अब जानना चाहिए कि क्या मोदी और शरीफ के बीच कोई सीक्रेट डील है? वक्त आ गया है जब यह सार्वजनिक किया जाए कि दोनों के बीच हुई सीक्रेट बैठकों में क्या चर्चा हुई और क्या तय हुआ?’’ उन्होंने कहा, भारतीयों को ‘‘मोदी और शरीफ के बीच करीबी, भाई-बंधु जैसी और आत्मीय मित्रता का रहस्य’’ जानने का हक है.
मिश्रा ने सवाल किया, ‘‘हम अपने 17 बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, लेकिन वास्तविक सवाल है.. क्या भारत मोदी और शरीफ के बीच सीक्रेट डील की कीमत चुका रहा है?’’