बैंगलुरु में एक महिला को शादी के बाद शादी करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. इस महिला के खिलाफ इसके पति इमरान ने पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. पति ने कहा था कि उसकी पत्नी ने सात शादियां की हैं. इमरान नाम के इस शख्स ने पत्नी के खिलाफ धोखेबाजी का मामला भी दर्ज कराया. केजी हाल्ली पुलिस के पास एक शख्स ने पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसके सात और पति हैं. शख्स के अनुसार उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित भी करती है. अपनी यास्मिन बानो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए उसने कहा कहा कि 38 वर्षीय यास्मीन ने उसपर हमला किया है और वह आदतन धोखेबाज है. इस मामले में शोएब व अफजल ने पुलिस के सामने आकर बताया कि यास्मिन ने उनसे शादी की है. पुलिस ने कहा अफजल रियल एस्टेट एजेंट है. अफजल ने अपने बयान में कहा है कि जब उसने यास्मिन द्वारा मांगी गयी बड़ी रकम देने से इंकार किया तो उसने उसे छोड़ दिया. मामले की जांच की जा रही है. बच्चे की चाहत में की दूसरी शादी, गर्भवती होते ही अा गई पहले पति के पास तीन बच्चों की मां ने की दूसरी शादी, दूसरे पति ने बच्चों समेत घर से निकाला.
पुलिस ने यास्मीन के बारे में जो कहानी बताई है उसके मुताबिक 38 साल की यास्मीन अमीर लोगों को फंसाती थी और बाद में उनसे तरह-तरह से ब्लैकमेलिंग करके पैसे वसूलती थी.