दिल्ली के बेहद नजदीक गाजियाबाद के जिला अस्पताल के महिला वार्ड में बुधवार को अचानक कई महिलाएं चीख पड़ीं, नज़ारा दिल दहलाने वाला था, वार्ड में अचानक एक कुत्ता घुस आया था और उसक मुंह में एक नवजात बच्चा था. बच्चे का शव बहुत ही बुरी हालत में था. उससे कुछ खून भी बह रहा था. चीख के मारे बच्चा वार्ड से भागा और अस्पताल के पार्क में चला गया. घटना की जानकारी आग की तरह पुरे अस्पताल परिसर में फैल गयी अफरा तफरी में महिला अस्पताल की सीएमएस और पुलिस ने पार्क का ताला तुड़वाया तो कुत्ता नवजात का शव फेंककर भाग गया था. इसके बाद अस्पताल में कई जगह पूछताछ की गई लेकिन किसी का भी शिशु गायब नहीं था
इस घटना ने कई बड़े सवाल खड़े किए हैं. एक तो सरकारी अस्पताल के वार्ड में आवारा कुत्ता आराम से घूमता रहता है. उपर से वो अस्पताल में बच्चे का शव कहीं से ले आता है. बड़ी बात ये हैं कि वो शव किसी के भी बच्चे का नहीं था तो आया कहां से? क्या सरकारी अस्पताल में अवैध गर्भपात का कारोबार चलता है. क्या अस्पताल में किसी का अबोर्शन किया गया था ? ये सभी सवाल अस्पताल की एक बड़ी लापरवाही को सामने लाकर खड़ा कर देते हैं हालांकि डॉक्टर कह रहे हैं कि आसपास भी कई अस्पताल हैं और वहां से भी कुत्ता बच्चे की लाश ला सकता है. इससे और बड़ा सवाल उठता है क्या इन अस्पतालों में भी गर्भपात का काम होता है. बहरहाल लाश का पोस्टमार्टम हो रहा है और जांच हो रही है. मीडिया में खबर आने के बाद हो सकता है कि सरकार कुछ कदम उठाए.