नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायकों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. केजरीवाल सरकार में पूर्व मंत्री और मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती की गिरफ्तार किया गया है. उन्हें एम्स के गार्ड के साथ बदसलूकी के साथ अरेस्ट किया गया है. दो दिन में दूसरे आप विधायक गिरफ्तार हुए हैं. बुधवार को यौन उत्पीड़न मामले में अमानतुल्ला खान अरेस्ट हुए थे.
बता दें भारती और खान दोनों पहले भी अरेस्ट हो चुके हैं. सोमनाथी भारती ने अपनी गिरफ्तारी की सूचना ट्विटर के जरिए दी. दक्षिणी दिल्ली के हौजखास थाने की पुलिस ने सोमनाथ को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार के सबसे अहम मंत्री सत्येन्द्र जैन ने इस गिरफ्तारी पर अलग तरह से प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि जो भी काम करेगा उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. महात्मा गांधी भी
इसी तरह गिरफ्तार किए गए थे.
आम आदमी पार्टी के विधायकों पर कब-कब हुई कार्रवाई
1.जितेंद्र सिंह तोमर :फर्जी डिग्री केस में जून 2015 में अरेस्ट हुए.
2.मनोज कुमार :धोखाधड़ी के केस में जुलाई 2015 में गिरफ्तार हुए.
3.सुरिंदर सिंह :मारपीट के केस में अगस्त 2015 में अरेस्ट.
4.सोमनाथ भारती :घरेलू हिंसा के केस में सितंबर 2015 में गिरफ्तार हुए.
5.अखिलेश त्रिपाठी :2013 में दंगे कराने के आरोप में नवंबर 2015 में अरेस्ट हुए.
6.महेंद्र यादव :दंगा कराने के केस में जनवरी 2016 में अरेस्ट हुए.
7.जगदीप सिंह :मारपीट के आरोप में मई 2016 में गिरफ्तार किए गए.
8.दिनेश मोहनिया :बुजुर्ग से मारपीट के मामले में जून 2016 में पुलिस उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठा ले गई.
9.अमानतुल्ला खान :महिला को धमकाने के मामले में जुलाई 2016 में गिरफ्तार किए गए थे.
10.नरेश यादव:पंजाब में धार्मिक ग्रंथ के अपमान के आरोप में अरेस्ट.
- संदीप कुमार: कथित सैक्स सीडी स्कैंडल मामले में 3 सितंबर को अरेस्ट किया गया था.