महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के जीबी रोड में चल रहे वेश्यावृत्ति के कारोबार को एक केंन्द्रीय मंत्री और बीजेपी सीनियर नेता का संरक्षण मिला हआ है. मालीवाल ने आज पत्रकार वार्ता में कहा कि कोठा चलाने वालों को जो लोग संरक्षण दे रहे हैं वो मुझे हटाना चाहते हैं. स्वाति ने कहा कि देश की संसद से 3 किलीमोटर की दूरी पर गंदा धंधा चल रहा है. यहां 10 साल की बच्चियों को दिन में कई कई लोगों के साथ सोना पड़ता है. ये गैंग रेप से भी ज्यादा भीभत्स है. स्वाति ने कहा कि जीबी रोड में न तो पुलिस बड़ा एक्शन लेना चाहती न नगर निगम. उन्होंने आरोप लगाया कि जीबीरोड में अवैध निर्माण है, अवैध तहखाने बने हुए हैं जिनमें बच्चियों को दीवारों के पीछ बंद कर दिया जाता है. महिला आयोग ने इन तहखानों को तोड़ने के लिए नगरनिगम को कई बार लिखा लेकिन अवैध निर्माण होते हुए भी नगरनिगम कार्रवाई नहीं करता.
स्वाति ने सरकार पर आरोप लगाया कि वो उन्हें हटाना चाहती है और उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है ताकि देह व्यापार में लगे लोगों को बचाया जा सके .