अमेरिका के बर्लिंगटन में संदिग्ध ने गोली चलाई , 3 की मौत, वीडियो देखें

बर्लिंगटन के एक शॉपिंग सेंटर में हुए बंदूक़धारी के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले पुलिस ने पहले मरनेवालों की तादाद चार बताई है. पुलिस का कहना है कि एक अन्य व्यक्ति जिसे मृत बताया गया था वो गंभीर रूप से घायल है. पुलिस का कहना है कि वो हमलावर की तलाश कर रहे हैं. उसके पास एक राइफ़ल है.

 

firing-suspect
पुलिस ने संदिग्ध की ये तस्वीर जारी की है.

समाचार एजेंसी एपी ने वाशिंगटन स्टेट पैट्रोल के ट्वीटर संदेश के हवाले से कहा है कि शुक्रवार को सियेटल शहर से 65 किलोमीटर दूर मॉल में हुए शूटआउट में दो लोग घायल हो गए हैं.

पुलिस ने शाम क़रीब आठ बजे कहा कि चिकित्सकों का दल मॉल में पहुंच गया है और घायलों की देखभाल कर रहा है.

बताया जा रहा है कि हमलावर लातिनी अमरीकी मूल का था और उसने ग्रे रंग का लिबास पहन रखा था. पुलिस ने संदिग्ध की एक तस्वीर भी जारी की है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है। इस सिलसिले में कासकेड मॉल में स्टोरों की तलाशी ली जा रही है। अधिकारी ने बताया कि बर्लिंगटन में कासकेड मॉल क्षेत्र से बचें।

वाशिंगटन प्रांत गश्त के प्रवक्ता मार्क फ्रांसिस ने ट्विटर पर बताया कि सिएलटे से उत्तर में लगभग 65 मील दूर वाशिंगटन के बर्लिंगटन में कास्काडे मॉल में कल स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे यह गोलीबारी हुई।