पाकिस्तान में पल रहे भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद का कहना है कि भारत ने अमेरिका से दोस्ती करके बड़ी गलती की है. हाफिज़ ने कहा कि पहले पाकिस्तान ने अमेरिका से दोस्ती करके भुगता अब भारत भुगतेगा. हाफिज़ ने एक पाकिस्तानी चैनल से इंटरव्यू में कहा कि मोदी के बदले रुख की वजह उनकी महानता नहीं बल्कि भारतीय सेना का रुख है. हाफिज़ कहा कि भारतीय सेना ने मोदी को कह दिया था कि उसके पास तैयारी नहीं है जबकि पाकिस्तान की तैयारी बेहतर है.,
इंटर्व्यू में हाफिज़ ने कश्मीर मसले पर भी खूब ज़हर उगला, उन्होंने कहा कि कश्मीर की ‘कश्मीर की आजादी की कमान नौजवानों ने अपने हाथों में ले रखी है. इतनी बड़ी कुर्बानी उन्होंने पेश की है, दंगों के सामने सीना तानकर खड़े होते हैं. इंडिया की गनों को खामोश कर देते हैं. इस वक्त पूरी कश्मीर कौम एक साथ हो चुकी है.’
हाफिज सईद ने कहा कि नवाज शरीफ ने जो नुमाइंदगी यूएन में की है, उससे लगता है कि पाकिस्तान की नीति में परिवर्तन आ रहा है. आतंकी हाफिज सईद ने कहा कि इंडिया की बौखलाहट देखते बनती है. सईद का कहना है कि आर्मी चीफ ने मोदी को कहा है कि पाकिस्तान से लड़ाई नहीं शुरू करनी चाहिए. पाकिस्तान ने इतनी तैयारी की है उसके मुकाबले भारत की तैयारी नहीं है.
हाफिज सईद ने कहा, ‘कश्मीरी आजादी के सिवाय और कोई बात करने को तैयार नहीं है. कश्मीर का मसला हर समय सामने आएगा जब भी कोई कदम इंडिया उठाएगा. पाकिस्तान ने बहुत दुख भुगता है अमेरिका की दोस्ती से. अब इंडिया भुगतेगा तो इसको पता चलेगा. ये दोस्ती कितनी परेशानी दे सकती है. पाकिस्तान ने अपनी पोजिशन बहुत बेहतर कर रखी है.’