पठानकोट: पंजाब में पाकिस्तान की ओर से छोड़े गए कुछ गुब्बारे मिले हैं. इन गुब्बारों से सनसनी फैल गई है. गुब्बारों पर उर्दू में कुछ लिखा गया है. दरअसल गुब्बारों के साथ पर्चे टेप पर चिपका कर लगाए गए हैं जिसमें लिखा गया है कि हम बदला लेंगे. दरअसल इस तरह के पर्चे पंजाब के कई क्षेत्रों में देखने को मिले हैं. हालांकि पुलिस द्वारा फिलहाल जांच की जा रही है कि इस तरह के गुब्बारे कहां से और कैसे आए. पठानकोट के ही साथर इन्हें दीनानगर, फरीदकोट और अन्य क्षेत्रों में बरामद किया गया. कुछ पैंफलेट भी लिखे हैं जिसमें भारत को जंग के लिए उकसाया जा रहा है और यह संदेश दिया गया है कि मोदी सरकार यह जान ले कि भारत युद्ध नहीं लड़ सकता है. मगर यह तय है कि इन गुब्बारों के मिलने के बाद सीमा के इलाकों में तनाव फैल गया है.
दूसरी तरफ फरीदकोट के करतारपुर तक पहुंचने के पूर्व कुछ कबूतर भी पाए गए हैं. माना जा रहा है कि इन कबूतरों को जासूसी के लिए छोड़ा गया. इन कबूतरों पर उर्दू में कोड भी लिखे थे. कबूतरों पर नंबर भी अंकित किए गए थे अब इस मामले में पंजाब पुलिस द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गई है. हालांकि आमतौर पर कबूतर से संदेशा भेजने के लिए संदेश सीमा के इस तरफ से जाना ज़रूरी है. कबूतर संदेशा लेकर अपने मूल स्थान पर लौटता है नकि मनचाही जगह पर भेजा जा सकता है. इससे ये भी साफ है कि कबूतर भारत से ही उस पार ले जाए गए हैं और उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
उधर पंजाब के पठानकोट के सरहदी इलाके में सेना को एक कबूतर मिला है जिसपर एक चिट्ठी बंधी है। चिट्ठी पर लिखा है– ‘मोदी, पाकिस्तान का बच्चा-बच्चा लड़ने के लिये तैयार है। कश्मीर पर जुल्म का बदला लिया जाएगा। ये अब 1971 वाला पाकिस्तान नहीं है।- लश्कर-ए-तैयबा’
पाकिस्तान से लगे पंजाब के गुरदासपुर में भी पीएम मोदी को उर्दू में एक संदेश भेजकर धमकाया गया है। पीले रंग के गुब्बारे पर कागज के टुकड़े पर लिखा गया है, ‘मोदी जी ! अयूबी की तलवारें अभी हमारे पास हैं। इस्लाम जिंदाबाद!’