जम्मू: कश्मीर के बारामूला सेक्टर में सेना के कैम्प पर देर रात फिदायनी हमला हुआ है. ये हमला रविवार रात राष्ट्रीय राइफल्स की यूनिट पर हुआ. इसके जवाब में सेना की तरफ से भारी गोलीबारी जारी है. हमले में दो से चार आतंकियों के शामिल होने की बात कही जा रही हैं. देखिए घड़ी के हिसाब से क्या क्या घटा वहां
10:45 ->बारामूला में सेना के कैम्प पर हमला
10:50 -> राष्ट्रीय राइफल्स के कैम्प को आतंकियों ने बनाया निशाना.
11:00 -> कैम्प पर फिदायीन हमला. यह साफ नहीं है कि आतंकी कैम्प के अंदर घुसे हैं या नहीं.
11:04 -> जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि बारामूला से फोन आ रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि फायरिंग हो रही है. लोगों की सलामती की दुआएं करें.
11:10 ->सेना और आतंकियों के बीच भारी फायरिंग.
11:18 ->दो महीने पहले यहीं सुसाइड अटैक हुआ था. आतंकी ग्रेनेड फेंककर भाग निकलने में कामयाब हो गए थे.
11:22 ->सेना ने कैम्प के आसपास रोशनी की ताकि आतंकियों की पोजिशन का पता लगाया जा सके.
11:25 ->मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय रायफल्स का कैंप सुरक्षित
11:28 ->आतंकी पास से एक पब्लिक पार्क के रास्ते से कैम्प के अंदर घुसने की कोशिश में थे.
कहां हुआ हमला?
- बारामूला में सेना के कैम्प पर. हमला रविवार रात 10:45 से 11 बजे के बीच हुआ.
- किसे बनाया निशाना?
- यह कैम्प 46 राष्ट्रीय राइफल्स का है. राष्ट्रीय राइफल्स की यह यूनिट कश्मीर में काउंटर टेरर ऑपरेशंस को अंजाम देती है.
- दो महीने पहले बारामूला में सुसाइड अटैक हुआ था. आतंकी ग्रेनेड फेंककर भाग निकलने में कामयाब हो गए थे.
- कैसे हुआ हमला?
- रात के वक्त तीन से चार आतंकियों ने कैम्प पर ग्रेनेड फेंके. इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला. भारी गोलीबारी हुई.