जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक कुलगाम के यारीपुरा में स्थित पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने हमला बोला. टीवी चैनलों की खबर के मुताबिक, इलाके मे लगातार फायरिंग जारी है. शुरुआती खबरों में फिलहाल किसी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. उधर नियंत्रण रेखा पर भी लगातार तनाव बना हुआ है. पाकिस्तान बार-बार हमला करके 2003 में हुए सीजफायर समझौता का उल्लंघन कर रहा है. पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान की तरफ से 4 बार युद्ध विराम तोड़ा जा चुका है.
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार (18 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के ऊपर आतंकियों ने हमला किया था जिसमें 18 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद आर्मी ने बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है. कई जगहों पर घुसपैठ की कोशिशों को भी सेना ने नाकाम किया है. उरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 15 आतंकियों पर सेना ने फायरिंग की थी जिसमें से 10 आंतकी मारे गए थे बाकी 5-6 आतंकी वापस भाग गए थे. तब से भारत के लोगों में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा है. लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान की तरफ से कई बार सीज फायर तोड़ा जा चुका है.