नई दिल्ली: पाकिस्तान की सीमा को पूरी तरह सील किया जाएगा. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज इस बारे में एलान किया . राजनाथ सिंह के मुताबिक ये काम 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा. माना जा रहा है कि ये फेंसिंग इस्रयल सीमा पर लगी दीवार की तरह होगी. इस काम के लिए सभी गृह राज्यमंत्री किरण रिजुजु को जिम्मेदारी दी जाएगी और एनएसए इसकी निगरानी करेंगे. सीमा सुरक्षा पर एक अलग से बॉर्डर सिक्योरिटी ग्रिड का गठन भी किया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार ने इस आशय का फैसला कर लिया है और जल्द ही इस पर अमल शुरू हो जाएगा। सरकार चाहती है कि भारत-पाक सीमा को इजराइल-फलिस्तीन सीमा जैसा बना दिया जाए। माना जा रहा है कि इसके लिए इस्रायल से मदद के लिए भी बात चल रही है.