कट्टटर पंथियों ने नवाजुद्दीन सिद्धीकी को नहीं करने दी रामलीला में एक्टिंग, निराश होकर घर लौटे. वो अपने गांव बुढ़ाना में रामलीला में मारीच का रोल करने वाले थे. तभी शिवसेना के कुछ लोग वहां पहुंच गए. उन्होंने आयोजकों से कहा कि मुसलमान हैं और उन्हें रामलीला से बाहर किया जाए. नवाजुद्दीन के पास कोई रास्ता नहीं था . वो निराश होकर वापस घर लौट गए. नवाज़ुद्दीन ने अपने ट्विटर हैंडल पर रिहर्सल का एक वीडियो पोस्ट किया है.
उन्होंने लिखा, “मेरे बचपन का सपना सच नहीं हो सका, लेकिन अगले साल निश्चित तौर पर रामलीला का हिस्सा बनूंगा.”
समाचार एजेंसी पीटीआई ने मुजफ़्फ़रनगर के पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा है कि कुछ हिंदू संगठनों के विरोध के बाद बुढाना में नवाज़ुद्दीन की शिरकत वाला रामली
ला कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंदू कार्यकर्ताओं ने आयोजकों से संपर्क किया और रामलीला कार्यक्रम में नवाजुद्दीन की शिरकत पर नाराज़गी जताई. इसके बाद आयोजकों ने कार्यक्रम को रद्द कर दिया.