ये खबर मुकेश अंबानी को अच्छी नहीं लगेगी. हो सकता है वो निराश हो जाएं, उनके सबसे अहम प्रोजेक्ट रिलायंस जीयो की हालत बेहद खराब है. खुद ट्राइ ने कहा है कि रिलायंस जियो की 4 जी रफ्तार भारत में सबसे घटिया है. हाल ही में ट्राई ने एक स्पीट टेस्ट एप लांच की थी. माई स्पीड एप के आधार पर ट्राई ने एक रिपोर्ट बनाई इस रिपोर्ट में रिलायंस जियो सबसे फिसड्डी निकला.
रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल की डाउनलोड स्पीड सबसे ज्यादा 11.4 MBPS रिलायंस मोबाइल दूसरे नंबर पर है उसकी स्पीड 7.9 MBPS रही रिलायंस जियो की रफ्तार थी सिर्फ 6.2mbps.
अपलोड स्पीड के मामले में आइडिया ने बाज़ी मारी है उसकी अपलोड स्पीड रही 4.1 MBPS दूसरे नंबर पर 4MBPS के साथ वोडाफोन रहा. रिलायंस की स्पीड थी सिर्फ 2.4MBPS
रिलायंस जियो की सबसे अच्छी रफ्तार जम्मू और कश्मीर में रही जबकि केरल में उसकी रफ्तार बेहद घटिया 3.7MBPS पायी गयी.