नई दिल्ली: मार्केट रिसर्च फर्म कैनालीस की रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक 2016 की तीसरी तिमाही में विश्व में स्मार्टफोन के खरीददार 5 फीसदी बढ़ गए. रिपोर्ट के मुताबिक इस तिमाही में भारत में चाइनीज स्मार्टफोन का दबदबा देखा गया. लेनोवो और शाओमी जैसी कंपनियों ने बेहतर बढ़त हासिल की है.
चीनी फोन की फीचर फोन और स्मार्टफोन में सैमसंग का की बढ़त तो बनी हुई है, लेकिन इसके बाजार में चार फीसदी की कमी दर्ज की गई है. स्मार्टफोन बाजार में माइक्रोमैक्स को पीछे कर चीन की कंपनी लेनोवो दूसरे नंबर पर आ गई है. चौथे नंबर पर चीन की ही कंपनी शाओमी है इसके बाद रिलायंस के स्मार्टफोन LYF ब्रांड ने पांच स्थान हासिल किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक चाइनीज कंपनी ओपो तथा वीवो का घरेलू बाजार में दबदबा है, लेकिन भारतीय बाजार में अपनी धमक के लिए वह लगातार हाथ पैर मार रही है. तीसरी तिमाही में इनके शिपमेंट में पिछले साल कीतुलना में 272 फीसदी तथा 437 फीसदी की तेजी आई है.