कल से यूपी की सड़कों पर उतरेगा अखिलेश यादव का रथ. मर्सडीज बैंज़ के चेसिस पर बनाए गए इस बुलेट प्रूफ रथ में फुल एसी इंतजाम है. अखिलेश यादव रथ में हाइड्रोलिक मंच पर सवार होकर बाहर निकलेंगे , भाषण देंगे और वापस भीतर चले जाएंगे. सबसे खास है इस रथ पर लगी साइकिल की तस्वीर इस तस्वीर में अखिलेश साइकिल पर सवार हैं. यह रथ मंगलवार को लखनऊ में पांच कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास पहुंचा तो तमाशबीनों की भीड़ लग गई. ज्यादातर लोग इस रथ में मौजूद सुविधाओं और इसकी कीमत का अनुमान लगा रहे थे. ज्यादातर अनुमान 5 करोड़ के आसपास थे हालांकि समाजवादी पार्टी के सूत्रों ने रथ की कीमत 10 करोड़ के आसपास बताई. रथ को आकर्षक स्वरूप दिया गया है. आगे समाजवादी विकास रथ लिखा है और पीछे इसी शीर्षक के साथ सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की बड़ी सी तस्वीर लगी है. दीवार की एक तरफ एक साथ लोहिया, जनेश्वर और जयप्रकाश नारायण की तस्वीर है. इस दीवार पर भी मुलायम सिंह यादव की बड़ी सी तस्वीर है. दूसरी तरफ साइकिल पर सवार मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हैं. इस ओर सिर्फ अखिलेश की अकेली तस्वीर है. इसी तरफ से रथ में जाने के लिए गेट बनाया गया है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव का चेहरा इस रथ में कहीं नहीं दिखता.
इस तरह मर्सिडीज बेंच की बस पर बनाए गए इस रथ में सारी अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं. यह रथ बुलेट प्रूफ भी है.
रथ के ऊपर समाजवादी पार्टी की अलग अलग योजनाओं को दिखाया गया है जैसे डायल 100, एंबुलेंस सेवा, वूमेन पावर लाइन और नि:शुल्क लैपटॉप. अखिलेश यादव अपनी विकास रथ यात्रा के पहले चरण में लखनऊ से उन्नाव तक जाएंगे. फिर 5 नवंबर को समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे.