नई दिल्ली. वन रैंक वन पेंशन (OROP)के मसले में पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल ने आत्महत्या कर ली. इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में राम किशन के परिवार से मिलने गए लेकिन उन्हें अस्पताल के गेट पर ही हिरासत में ले लिया गया .
खुद को रोके जाने से नाराज राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि ‘नया हिन्दुस्तान बन रहा है भैया’. उन्होंने कहा कि यह अलोकतांत्रिक है. यह मानसिकता गलत है.
राहुल गांधी अस्पताल के बाहर करीब 15 मिनट खड़े रहे उसके बाद वो हार मानकर वापस लौट रहे थे तभी उन्हें हिरासत में ले लिया गया .
दूसरी तरफ राहुल गांधी से मिलने की कोशिश कर रहे आत्महत्या करने वाले सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के परिवार के बेटे जसवंत को भी पुलिस ने हिरासत मे ले लिया.
इसके पहले राम मनोहर लोहिया अस्पताल से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कमांडो सुरेन्द्र को भी हिरासत मे लिया गया था.