दिल्ली को गैस चैंबर से आसानी से बाहर निकाला जा सकता है. दिल्ली के लोगों के लिए सरकार ने ये तरीके सुझाए हैं. इन तरीकों में से कई तो ऐसे है जो कम लोगों पर लागू होते हैं. आम तौर पर देखा जाए तो एक आदमी के लिए दो या 3 तरीके ही बचते हैं . लेकिन आपको ये सारे पढ़ने ही पड़ेंगे. 20 सैकेंड लगाकर जानिए क्या हैं वो तरीके
कैसे बच सकते हैं आप इस कहर से
- सारे निर्माण स्थल पर काम बंद होना चाहिए
- अंतिम क्रिया में इलेक्ट्रिक का इस्तेमाल करें
- सड़क पर पानी का छिड़काव हो
- आम आदमी धूप-अगरबत्ती न जलाए.
- कागज, पत्ते न जलाएं
- ट्रैफिक लाइट पर कार बंद करेंआसपास के इंडस्ट्री में पॉल्यूशन कम करने की जांच करें
- कार पूलिंग- पैदल जाएं.