सोने के भाव 4000 रुपये तोला बढ़ गए हैं. पीएम मोदी के करंसी पर सर्जिकल स्ट्राइक के फैसले के बाद ये उछाल सामने आया है. काले धन पर तगड़ा झटका लगने के बाद बड़ी संख्या में ब्लैकमनी रखने वालों ने ये सोना खरीदा. सोने का दाम कल सुबह 30 हज़ार रुपये प्रति 10 ग्राम था जो सीधे 34 हज़ार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया.
दिल्ली के कनॉट प्लेस के तनिस्क शोरूम पर पूरी रात शटर गिराकर खरीदारी हुई. दिल्ली के कई बडे अफसर यहां देखे गए. न्यूज़ चैनल आजतक ने इन अफसरों की गाडियों की तस्वीरें भी दिखाई हैं.
इन सवालों के कोई जवाब नहीं
1. दो दिन बाद देवउठनी ग्यारस है। इस दिन देशभर में 40 हजार से ज्यादा शादियां हैं। लोगों ने हलवाई, टेंट वाले आदि को देने के लिए कैश घर पर रख रखा है। वो अब क्या करेंगे? बैंक जाकर भी बदलवाते हैं तो सिर्फ 4 हजार रुपए ही बदलवा सकेंगे!
1. दो दिन बाद देवउठनी ग्यारस है। इस दिन देशभर में 40 हजार से ज्यादा शादियां हैं। लोगों ने हलवाई, टेंट वाले आदि को देने के लिए कैश घर पर रख रखा है। वो अब क्या करेंगे? बैंक जाकर भी बदलवाते हैं तो सिर्फ 4 हजार रुपए ही बदलवा सकेंगे!
2. छोटी फैक्ट्रियों, कारखानों के मालिकों ने कर्मचारियों को बांटने के लिए सैलरी निकाल रखी है। वो पैसे भी एक साथ नहीं बदलवा सकेंगे। ऐसे में क्या कर्मचारियों की तनख्वाह नहीं अटक जाएगी?
3. छोटे मजदूर जिनका कोई बैंक खाता नहीं है, वो अपनी पगार के बड़े नोट कहां बदलवाएंगे? दिहाड़ी मजदूरों पर बड़ा असर पड़ेगा। क्या वे भूखे रहेंगे?
# Rupee Note # 2000 Rupees Note # 500 and 1000 Notes # 500 and 1000 Notes News # Narendra Modi # 500 and 1000 Rupee Notes Banned in India # 5000 rs Note # New 2000 Rupee Note # 2000 Rupees Note RBI # 2000 Rupees Note RBI # 2000 Rupees Note India