अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने से चंद कदम दूर हैं. वे अब तक 244 इलेक्टॉरल वोट हासिल कर चुके हैं. हिलेरी क्लिंटन को 209 इलेक्टॉरल वोट मिले हैं. जीत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट चाहिए होते हैं. शुरुआती रुझानों में हिलेरी ने बढ़त बनाई थी लेकिन इसके बाद ट्रंप ने वापसी की. बाद में कुछ समय के लिए वे पिछड़े लेकिन फ्लोरिडा राज्य में जीत के साथ वे मजबूत हो गए. हिलेरी क्लिंटन को बड़ा झटका देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने स्विंग स्टेट्स में भी जीत दर्ज की. उन्हें ओहियो और फ्लोरिडा जैसे राज्यों में भी जीत मिली.सीएनएन के मुताबिक, हिलेरी को डेलावेयर, इलिनॉयस, मैरीलैन्ड, मैशासुचेटस, न्यू जर्सी, रोड आईजलैंड और कोलंबिया में जीत दर्ज ध हैं. डोनाल्ड ट्रंप के पाले में टेक्सास, लुइसियाना, नेब्रास्का, कंसास, व्योमिंग, उत्तरी और दक्षिणी डकोटा, केंटुकी, ओकोहामा, इंडियाना, नॉर्थ व साउथ कैरोलिना, इंडियाना और केन्टकी राज्य गए हैं.
राष्ट्रपति, सीनेट और कांग्रेस चुनावों के लिए मतदान में भारी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस चुनाव में लगभग 20 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. इनमें से तीन करोड़ 50 लाख से ज्यादा मतदाता पहले ही मतदान कर चुके हैं. 6 जनवरी 2017 को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति की घोषणा की जाएगी. 20 जनवरी 2017 से अमेरिका का अगला राष्ट्रपति व्हाइट हाउस में कार्यभार संभालेगा.