दिल्ली मेट्रों में मुसाफिरों की पूरी एक दुनिया है. आप यकीन मानें या न मानें हर सफर में आपको यहां एक अलग सफर होता है. दिल्ली की एक लड़की रितिका दहिया ने मेट्रों में जो अनुभव लिया वो अनूठा था. उसने साड़ी पहनी कई महिलाओं को गाते और नाचते हुए देखा. वह भी इस तरह जैसे उन्हें कोई देख ही नहीं रहा हो.
अपने फेसबुक पोस्ट में रितिका ने लिखा कि उनका यह सफर बहुत मनोरंजक था. पोस्ट के मुताबिक हरियाणा के एक गांव की महिलाएं थी. और मजे की बात तो यह थी कि उनमें से एक की बेटी की सास के अंतिम संस्कार से लौटी थी. वह उस गुजरी हुई सास लंबे जीवन का उत्सव मनाते हुए नाच रही थी. इन महिलाओं के बीच ‘दादी’ भी थी.
विश्वास करें या न करें लेकिन यह डांस लगभग 30 मिनट तक चला और इसे लेकर किसी ने आपत्ति नहीं उठाई. यहां तक कि अधिकारियों ने भी नहीं. उतरते वक्त भी वे नाच ही रही थी.