नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. लोकसभा में पहले दिन का सत्र दिवंगत नेताओँ को श्रद्धांजलि देकर गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. लेकिन राज्यसभा में नोटबंदी पर चर्चा जारी है. राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि हम कालाधन और आतंकवाद के खिलाफ हैं. सरकार ने नोटबंदी का निर्णय गलत समय लिया. इससे किसानों को और आम आदमी को बहुत दिक्कत हो रही है.
आनंद शर्मा ने कहा कि यह फैसला बिना किसी तैयारी के लिया गया. किसान धोती में क्रेडिट कार्ड नहीं रखता.सरकार देश में आर्थिक अराजकता फैला रही है. पैसा निकालने पर पाबंदी का हक आपको किसने दिया. हमारा पैसा रोकने का हक आपको किसने दिया.
दरअसल, नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष सरकार के खिलाफ़ एकजुट दिख रहा है. इससे पहले सोमवार को कांग्रेस, टीएमसी, सीपीएम, आरजेडी समेत कई दलों की बैठक हुई. नीचे लिंक पर क्लिक करके आप संसद की कार्रवाई लाइव देख सकते हैं. आनंद शर्मा ने पूछा कि मोदी देश को बताएं कि उन्हें कौन मारना चाहता है.
आनंद शर्मा ने पूछा कि सरकार ने किस हक से आपने लोगों को उनका अपना पैसा उनके अपने अकाउंट से बाहर निकालने से रोका.
दो हज़ार रुपये का नोट आपने चूरन के नोट जैसा दे दिया जो रंग छोड़ रहा है.