हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, अपडेट रहें दीन दुनिया की खबरों से .
अगर सबसे बड़ा कोई सवाल पूछ रहा है तो वो है कि पुराने नोटों को बिना सरकार की नज़र में आए कैसे सफेद किया जा सकता है. इसके बाद सबसे बड़ा सवाल पूछा जा रहा है वो है सोनम गुप्ता कौन है. जी हां वही सोनम गुप्ता जो बेवफा है. नोट बंदी के इस माहौल में सोनम गुप्ता वो नाम है जिसने 2000 और 500 के नये नोट से ज्यादा एक पुराने 10 के नोट को पॉप्युलर बना दिया. इस नोट पर लिखा है -‘सोनम गुप्ता बेवफा है.’
असल में नोटबंदी से पहले भी अक्सर लोग इस तस्वीर को लेकर चर्चा करते रहे हैं और इस पर अक्सर मज़ाक होते रहे हैं.
अब जब से भारत में 500 और हज़ार के नोट बंद किए गए हैं. इस मैसेज की चर्चा ज़ोरों पर है.
जहां किसी यूजर ने लिखा कि 2000 के नए नोट पर सोनम गुप्ता बेवफा है लिखने के लिए जगह ज्यादा है वहीं किसी ने सोनम गुप्ता का जवाब भी शेयर किया.
हालांकि इनमें से कुछ संदेशों के फोटोशॉप होने की भी संभावना है पर इन वायरल तस्वीरों के ज़रिए हिंदुस्तान में नोटों पर लिखने की आदत पर भी लोग करारा कटाक्ष कर रहे हैं.
सिक्कों और नोट से लेकर डॉलर तक पर ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ ट्रेंड कर रही हैं.
यहाँ तक कि 2000 रुपए के नए नोट पर भी ‘सोनम गुप्ता बेवफा हैं’ पहुँच गई हैं.
इन नोटों पर लोगों ने अपने प्रेमी प्रेमिकाओं को संदेश लिखा है.
हालाँकि भारतीय रिज़र्व बैंक समय-समय पर लोगों से अपील करता रहा है कि नोटों को मोड़ें-तोड़ें नहीं और न ही इन पर कुछ लिखें लेकिन हिंदुस्तानी किसी की बात क्यों मानें. वो भी तब जब मामला सोनम गुप्ता के बेवफा होने का हो.