नई दिल्ली: दिल्ली- एनसीआर के इलाकों में आज सुबह करीब साढ़े चार बजे भूकंप के अच्छे खासे झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गयी. यूएसजीएस की रिपोर्ट के अनुसार इस भूकंप का केंद्र हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दक्षिण पूर्व स्थित बावल रहा. बावल दिल्ली से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है.
नींद में होने के कारण अधिकांश लोग इन भूकंप के झटकों को महसूस नहीं कर सके. इसके अलावा भूकंप के झटके जयपुर और अलवर में भी महसूस किए. खबर लिखे जाने तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
खतरनाक जोन में है दिल्ली
भू-वैज्ञानिकों ने भूकंप के खतरे को देखते हुए देश के हिस्सों को सीस्मिक जोन में बांटा है.सबसे कम खतरा जोन 2 में है और सबसे ज्यादा जोन 5 में है. दिल्ली जोन 4 में है, यहां रिक्टर पैमाने पर 6 से ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप भारी तबाही मचा सकता है. जोन 4 में मुंबई, दिल्ली जैसे शहर हैं. इनके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पश्चिमी गुजरात, उत्तर प्रदेश के पहाड़ी इलाके और बिहार-नेपाल सीमा के इलाके इसमें शामिल हैं. यहां भूकंप का खतरा लगातार बना रहता है.