बैंक की खिड़की से बैंक का समय खत्म होने के बाद नोटों की गड्डी दे रहे कैशियर की नौकरी चली गई है. दिल्ली के म़़ॉडलटाउन के पंजाब नेशनल बैंक के इस कैशियर से नोटों की गड्डी लेकर जाते एक शख्स का वीडियो किसी ने बना लिया था और बाद में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद सरकार हरकत में आई और उस कैशियर के खिलाफ कार्रवाई की गई जो इस बैंक में काम करता था.
खबर थी कि दिल्ली का सरकारी बैंक अपने जानने वालों और सगे-संबंधियों को पिछले दरवाजे से नोट बांट रहा है. जो जनता आधी रात को लाइन में आकर खड़ी हो रही है, उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं, बैंक के अधिकारी नियमों और इंसानियत को ताक पर रखकर, खुलेआम इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं. ये तस्वीरे किसी दब कुचले इलाके की नहीं बल्कि राजधानी दिल्ली के एक सरकारी बैंक की हैं.
दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके के पंजाब नेशनल बैंक में एक शख्स को बैंक के एक कर्मचारी ने गड्डी थमाई और ये तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं. हालाकिं ये वीडियो सोशल साइटों पर अब खूब वायरल हो रहा है.