दिल्ली के बैंक से उस शख्स को मिले बोरीभर पैसे, लेकिन वो खुश नहीं नाराज़ था

नई दिल्ली: एक तरफ लोग जहां गिनती के नोटों के लिए बैंकों के बाहर लाइन लगा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के शाहीन बाग के एक शख्स को बैंक से मिले बोरी भरकर पैसे. जी हां . इस शख्स को बैंक ने बोरी भरकर रुपये दिए. इन सबके बीच दिल्ली में पैसे निकालने गए एक शख्स को मिले 10 रुपये के सिक्के की खबर चर्चा का विषय बनी हुई है.

इम्तियाज आलम नाम का ये शख्स बैंक से 50000 रुपये निकलवाने गया था. देश में करंसी की कमी होने के आरोपों को सही मानें या कोई और वजह, इम्तियाज़ को बैंक ने 20 हज़ार रुपये बोरी में बंद 10 रुपये के सिक्कों की शक्ल में दे दिए. इम्तियाज आलम बैंक में अपने अकाउंट से 50,000 रुपये निकलवाने गए थे, लेकिन कैश की कमी के चलते बैंक ने उन्हें 10 के सिक्कों के रूप में 20 हजार रुपये थमा दिए. इनका वजन ही करीब 15 किलो है.

दिल्ली के इम्तियाज ने बताया कि मुझे चेक के जरिए अपने अकाउंट से 50,000 रुपये निकलवाने थे. मेरा अकाउंट जामिया कोऑपरेटिव बैंक में है. मुझे अगले हफ्ते कहीं बाहर जाना है इसलिए मैंने बैंक मैनेजर से विनती की तो उन्होंने कहा कि बैंक में 20,000 रुपये के सिक्के हैं. मुझे लगा कि शायद बैंक मैनेजर ने मजाक किया हो, पर मैं गंभीर था और 20 हजार के सिक्के ले आया. इन सिक्कों का वजन करीब 15-16 किलो है. बच्चे इन सिक्कों को देखकर बेहद खुश हैं. इम्तियाज ने कहा कि मैं नोटबंदी का समर्थन करता हूं लेकिन इसे सही ढंग से लागू नहीं किया गया.

https://mobile.twitter.com/ANI/status/799867253084680192

 

#demonetisation#Rupee,Note,#senior,citizens,#नोटबंदी,#exchange,scrapped,notes,#2000,Rupees,Note,#500,and,1000,Notes,#500,and,1000,Notes,News,#Narendra,Modi,#500,and,1000,Rupee,Notes,Banned,in,India,#5000,rs,Note,#New,2000,Rupee,Note,#2000,Rupees,Note,RBI,#2000,Rupees,Note,RBI,#2000,Rupees,Note,India,