चार्टर्ड प्लेन से साढे तीन करोड़ रुपये के पुराने नोट गायब होने की खबर से पूरे नॉर्थईस्ट में खलबली मच गई है. इस खबर के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसी और इनकम टैक्स एजेंसियां को अजीब स्थिति में फंस गई हैं. हाल में दिमापुर, नगालैंड में मंगलवार को एक प्राइवेट चार्टर्ड फ्लाइट से 3.5 करोड़ रुपये के 500 और 1000 रुपये के नोट जब्त किए गए थे. बाद में ये पैसे गुम हो गए.
इंटेलिजेंस इनपुट्स के आधार पर दिमापुर एयरपोर्ट पर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यॉरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) के जवान ने यह नकदी जब्त की थी. पैसे जब्त किए जाने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय इनकम टैक्स स्टाफ को बुलाया गया.
लेकिन बाद में यह कैश गायब हो गया. इनकम टैक्स ऑफिसर का कहना है कि यह पैसा सीआईएसएफ के पास था. सीआईएसएफ के अधिकारी इस वाकये से दंग रह गए क्योंकि आईटी ऑफिसर ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनका नकदी के गायब होने से कुछ लेना-देना नहीं है.