नई दिल्ली. उन्होंने कहा कि, नोटबंदी पर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का विरोध गुरुवार को भी जारी रहा और भारी हंगामे के बीच राज्यसभा में चर्चा के दौरान पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि नोटबंदी पर सरकार के उद्देश्यो का विरोध नहीं करता लेकिन यह भी कहना चाहता हूं कि इस फैसले को लागू करने में अवव्यवस्था हुई है. उन्होंने कहा कि, मनमोहन सिंह ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि नोटबंदी लंबे समय में फायदा देगी उन्हें अपने बयान वापस लेना चाहिए क्योंकि लंबे समय में हम सब मर चुके होंगे. उन्होंने कहा कि, नोटबंदी लागू करने में कुप्रंबधन देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि, जीडीपी ग्रोथ 2 प्रतिशत तक कम होगी. उन्होंने कहा कि, हम नोटबंदी के उद्देश्य के खिलाफ नहीं लेकिन इसे लागू करने के तरीके के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि, नोटबंदी से अब तक 60-65 लोगों की मौत हुई और आम जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि, इस कदम के चलते लोगों का सरकार और करेंसी पर भरोसा कमजोर होगा. उन्होंने कहा कि,बड़े ग्रामीण इलाके में सेवाएं देने वाला सहकारी बैंक सेक्टर काम नहीं कर पा रहा है. उन्होंने कहा कि, पीएम एक देश का नाम बताएं जहां लोग पैसा जमा कर सकते हैं लेकिन निकाल नहीं सकते. उन्होंने कहा कि, पीएम ने लोगों से 50 दिन इंतजार करने के लिए कहा लेकिन यह 50 दिन लोगों के लिए बेहद पीड़ादायक होंगे. उन्होंने कहा , मैं उम्मीद करता हूं कि पीएम लोगों को राहत देने के लिए हमें प्रैक्टिकल तरीकों को ढूंढने में मदद करेंगे.
2016-11-24