राम जेठमलानी ने कहा कि इस देश का 90 लाख करोड़ रूपए काला धन स्विस बैंक में जमा हैए इस पैसे को वापस देश में लाने के लिए मैं कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के घर गया. उनसे मांग करता रहा कि उस पैसे को वापस लाओ. लेकिन कोई भी नेता आगे नहीं बढ़ा.
जर्मनी के गर्वनर ने 2008 में 1400 भारतीय लोगों का नाम दिया. 2009 में खुद जर्मनी गया और वहां जर्मन गर्वनर से 1400 भारतीय लोगों की लिस्ट मांगी तो उन्होंने नियम का हवाला देकर वापस भेज दिया गया.
उनके बाद मैंने सुप्रीम कोर्ट से 1400 लोगों के नाम की लिस्ट उजागर करने का आदेश जारी कराया. जेठमलानी ने कहा है कि सरकार के इस फैसले से नुकसान ज्यादा होगा और फायदा कम होगा. उन्होंने कहा कि जो पैसा लोगों को आसानी से मिल जाता था उसे लेने में लोगों को मुश्किल हो रही है.
जेठमलानी बोले कि यह एक पागलपन वाला फैसला है, मुझे तो कोई दिक्कत नहीं हो रही है लेकिन मैं भी अभी कम पैसे निकाल पा रहा हूं.
राम जेठमलानी ने बोला कि पहले कहा गया था कि 90 लाख करोड़ के काला धन की बात कही गई थी, उसे वापिस लाने पर काम होना चाहिए.
पीएम मोदी पर हमला करते हुए जेठमलानी बोले कि मैंने मोदी जी से कहा था कि जो आपने जनता से वादे किए वो अभी तक पूरे नहीं हो पाए है.