बनासकांठा, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के एक दिवसीय दौरे में बनासकांठा जिले में शनिवार को किसानों की एक रैली संबोधित करने पहुंचे. यह मई 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मुख्यालय का उनका पहला दौरा है. यहां मोदी ने कहा कि नोटबंद से 10, 20 और 100 रुपये के नोट की कीमत बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है. मुझे लोकसभा में बोलने नहीं देते इसलिए जनसभा में बोलने लगा हूं.
= जाली नोटों से आतंकवाद बढ़ता है.
= मेरी लड़ाई है आतंकवाद के खिलाफ.
= गरीब की ताकत बढ़ाने के लिए नोटबंदी.
= 8 तारीख के बाद बड़ों-बड़ों की ताकत घटी और छोटे लोगों की ताकत बढ़ी.
= 8 तारीख के पहले बड़ों-बड़ों की पूछ होती थी. 500-1000 रुपए के नोट की पूछ होती थी, पर अब नहीं.
= 8 नवंबर से पहले 100 के नोट को कई पूछता था क्या. इसके बाद 100 के नोट की ताकत बढ़ गई.
= बनास डेयरी ने अमूल डेयरी के साथ चीज उत्पादन शुरू किया.
= पशुपालन के साथ मधुपालन से अतिरिक्त आमदनी.
= बनास के किसान अब मधु क्रांति लाएंगे.
= बनासकांठा श्वेत क्रांति के साथ स्वीट क्रांति के लिए भा जाना जाता हैय़
= बनासकांठा आलू उत्पादन के लिए जाना जाता है.
= पहले किसान आत्महत्या करता था, लेकिन इस जिले ने किसानों के जीवन को बदल दिया. पशुपालन और दुग्ध उत्पादन में लग गए औ जिंदगी बदल दी.
= बनासकांठा को बचाने के लिए पानी को बचाना होगा.
= आज ड्रिप इरीगेशन
= मुख्यमंत्री बनने के बाद भी पहला सार्वजनिक कार्यक्रम यहीं किया था.
=किसानों ने रेगिस्तान वाली धरती को सोना में तब्दील कर दिया है.
= बनासकांठा में यहां की माताओं की मेहनत की वहज से श्वते क्रांति.
=मैं प्रधानमंत्री नहीं संतान के रूप में आया हूं.
=25 साल बाद किसी प्रधानमंत्री का गुजरात के बनासकांठा में दौरा.