नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर आप हो सकता है हिल जाएं, सड़क हादसे के इस वीडियो में एक लड़की घर से बाहर निकलती है. थोड़ी देर बाद उसी फाटक से एक कार निकलती है.
करीब 30 सैकेण्ड बाद एके तेज़ रफ्तार इनोवा लडकी को घसीटती हुई आती है और वैगनआर को टक्कर मारती है. हादसे में वैगन आर उलट जाती है और लड़की ज़मीन पर बेसुध गिर जाती है.
इसके बाद भीड़ तेज़ी से राहत के काम में जुट जाती है. कुछ लोग दुर्घटना ग्रस्त कार को घेरते हैं, कुछ लड़की पर हमला करने वाली कार को घेरते हैं तो कुछ वैगन-आर को सीधा करने में जुट जाते हैं.
कुछ लोग लड़की को गोद में उठाकर भागते हैं ताकि उसे इलाज दिलाया जा सके.
इस वीडियो में सबसे ज्यादा देखने वाली चीज़ है लोगों का तालमेल.