भुवनेश्वर: ये तस्वीरें ओडिशा के बालासोर रेल्वे स्टेशन की है. तस्वीरों में प्लेटफॉर्म पर रेल्वे प्रोटेक्शन फोर्स यानी RPF के जवान एक विकलांग को जूतों से पीट रहे हैं.
तस्वीरें बेहद दर्दनाक हैं. विकलांग दोनों पैर से लाचार है और भाग भी नहीं सकता. मजबूरी में वो लगातार मार खा रहा है और रहम की भीख मांग रहा है.
इस विकलांग को सज़ा दे रहे जवानों का आरोप है कि इस विकलांग ने ट्रेन में किसी मुसाफिर का स्मार्टफोन चुराया है. हालांकि कानून के मुताबिक पुलिस को ऐसा कोई हक नहीं है.
2017-01-09