नई दिल्ली : RSS महात्मा गांधी को हर जगह से हटा देना चाहती है. दो अक्टूबर को गांधी जी के फोटो वाले विज्ञापन अखबारों से गायब कर दिए गए. उसके बाद खादी ग्रामोद्योग के कैलेण्डर और डायरी से गांधी हटे अब हरियाणा में बीजेपी के मंत्री अनिल विज ने कहा है कि धीरे-धीरे नोटों से भी गांधी को हटाया जाना चाहिए.
गौरतलब है कि खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर और डायरी पर इस साल महात्मा गांधी की बजाय चरखे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपी है. विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा है और खुद बीजेपी सफाई दे रही है कि गांधी को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता लेकिन अब हरियाणा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और खट्टर सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा है गांधी का नाम जुड़ने से खादी डूब गई.
विज ने कहा कि मोदी ने खादी को बढ़ावा दिया है. विज ने ये भी कहा कि सिर्फ खादी से नहीं बल्कि गांधी अब नोटों से भी हटेंगे. विज का ये बयान खुद बीजेपी और मोदी सरकार को असहज कर सकता है. विज ने कहा कि मोदी ज्यादा बड़े ब्रांड नेम हैं. उनके नाम से खादी की बिक्री में 14% का इजाफा हुआ है.
विज कहा कि गांधी का नाम ऐसा है जिसके जुड़ने से खादी डूब गई है. मोदी उनसे बेहतर ब्रांड हैं इसलिए अच्छा है कि गांधी की बजाय मोदी का फोटो लगा है. गांधी का नाम तो नोटों पर है जिससे रुपये की डिवैल्यूएशन हो गई है. जब विज से पूछा गया कि सरकार ने नए नोटों पर गांधी को क्यों रखा है इसपर विज ने कहा कि वो भी हट जाएंगे धीरे-धीरे.