यूट्यूब पर धूम मचा रहा है इनसान और लंगूर के बच्चे का ये वीडियो, नंबर-1 पोजीशन पर

एक लंगूर के बच्चे और इनसान के बच्चे के बीच का ये खेल आजकस यूट्यूब पर धूम मचाए हुए हैं. नंबर 1 ट्रेंडिंग इस वीडियो में एक बच्चा है.
घर की छत पर अकेल बैठा है और उसके हाथ में एक बांस की छड़ है. पास में ही एक लंगूर का बच्चा है जो इनसान के इस बच्चे से खेलना चाहता है. लंगूर बच्चे के पास आता है और उसे छूने की कोशिश करता है. अंदर ही अंदर वो डर रहा है कि कही इनसान का बच्चा छड़ से मान ने दे.

थोड़ी देर बाद इनसान के बच्चे की छड़ हाथ से गिर जाती है. उसके बाद लंगूर बार बार उसे खेलने के लिए आमंत्रित करता है साथ ही वो बड़े ही सावधानी से उसे खींचता भी है साथ में ये सावधानी बरतता है कि बच्चा को कोई नुकसान न हो. इस वीडियो में सीखने को बहुत कुछ है. खास तौर पर लंगूर कितनी शिद्दत से बच्चे का खयाल रख रहा है.
थोड़े ही समय में इस वीडियो को 27 लाख लोग देख चुके हैं. आप भी देखें