नई दिल्ली: जाने माने एक्टर आर. माधवन ने अब अपनी एक्टिंग नहीं बल्कि अपने वेटलॉस से सबको चौकाया है. जहां पहले आमिर खान और शाहरुख की जिम के ज़रिए वजन कम करने की कहानियां मौजूद हैं वही माधवन ने बिना कसरत के ही वजन कम करके धमाका कर दिया है. माधवन ने अपनी आने वाली तमिल फिल्म ‘विक्रम वेदा’ के लिए काफी वजन कम किया है और उन्हें नए लुक में देखा जा रहा है. माधवन ने कहा कि उन्होंने बिना जिम में पसीना बहाए और कड़ी मेहनत के ऐसा लुक पाया है. उन्होंने बस अपने खास डाइट का पालन किया.
माधवन ने अपने एक बयान में कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मैंने बिना जिम में पसीना बहाए और कड़ी मेहनत के ऐसा लुक पाया है. मैंने बस अपनी खास डाइट का पालन किया और इससे मुझे ऐसा शानदार परिणाम मिला. मैं शाम छह बजे के बाद कुछ नहीं खाता और दो वक्त के भोजन के बीच पांच घंटे का अंतर रखता हूं.”
विक्रम वेदा’ में माधवन को पुलिल विभाग के एक एंकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका में देखा जाएगा.
पिछली बार बॉलीवुड में माधवन को ‘साला खडूस’ फिल्म में देखा गया था.