बिलासपुर: यहां के सरकंडा थाने में सोमवार दोपहर अजीबोगरीब विवाद सामने आया, जिसे सुनकर पुलिसकर्मी कभी गंभीर होने की कोशिश करते थे तो कभी मुस्कुरा उठते थे. दरअसल दो महिलाएं अपनी अपनी बकरी को गंदी गंदी गालियां देती थीं और ताने मारती थीं. इससे मामला बढ़ गया और थाने पहुंच गया.
पुलिस के अनुसार मामला इमलीभाठा का है. यहां रहने वाली महिला शारदा सिंह रोजी-मजदूरी करने के साथ ही बकरी पालन करती है. इसी तरह पड़ोसी युवती पिंकी ने भी बकरी पाल रखी है. उनके बीच पुरानी रंजिश है, दोनों पड़ोसियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि शारदा ने अपनी बकरी का नाम पिंकी रख दिया, तो पिंकी ने अपनी बकरी को शारदा नाम दे दिया.
फिर आए दिन चिढ़ाने के लिए बकरी को एक-दूसरे के नाम से गाली-गलौज करने लगीं. सोमवार दोपहर इसी बात को लेकर दोनों फिर से झगड़ पड़े. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसके बाद एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने वे थाना पहुंच गईं. पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर एक-दूसरे के खिलाफ धारा 294, 506, 323 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.