नई दिल्ली: भारत में अफसर संविधान और कानून को ठंगे पर रखते हैं. खासतौर पर नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में पुलिस खुला खेल खेल रही है. वहां किसी को भी जेल में डाल दिया जाता है. हद ये है कि इसका विरोध करने वाली सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ सीनियर अफसर अभद्र व्यवहार करते हैं.
ताज़ा आरोप बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एसआरपी कल्लूरी पर है बीबीसी हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक कल्लूरी ने बस्तर में काम कर रही सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया की मदद की अपील के जवाब में कुछ अभद्र संदेश भेजे हैं.
बेला भाटिया के घर पर सोमवार को क़रीब 30 अज्ञात लोगों ने हमला कर उन्हें बस्तर छोड़ देने की धमकी दी थी.
बीबीसी से बातचीत में आईजी कल्लूरी ने ये संदेश भेजने से साफ़ तौर पर इनकार तो नहीं किया पर कहा, “कोई अफ़सर ऐसा करता है क्या, और हमारे फ़ोन में भी कई संदेश हैं, हम भी रिपोर्ट कर रहे हैं, उन्हें भी रिपोर्ट करने दीजिए, हम साइबर एक्सपर्ट से पूरी जांच करवा रहे हैं.”