चंडीगढ़: कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब के मजीठा में अकाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच नदियों का पानी पूरे देश को शक्ति देता था. बादल किसान को खुशी देते हैं, लेकिन पंजाब के बादलों ने जनता को कुछ नहीं दिया. पंजाब में नौकरी चाहिए तो बादलों को कट दो. पंजाब में ड्रग्स की एक बड़ी समस्या है. 70 प्रतिशत युवा नशे के शिकार हैं. यहां तक की कहीं जाना भी हो तो बादलों की बस में आपको जाना होगा. कहीं भी चले जाओ बादल टैक्स देना ही पड़ेगा. पीएम नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम भ्रष्टाचार से लड़ाई की बात करते हैं तो वह पंजाब में अकालियों के साथ कैसे खड़े हो जाते हैं.
राहुल के भाषण की मुख्य बातें
दिल्ली से आप ने झूठे वादे किए
दिल्ली की आप सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया
अकाली नेताओं ने मेरा मजाक उड़ाया
राहुल का दावा-अमरिंदर सिंह ही पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे
पंजाब का पैसा पंजाब के ही काम आएगा
कांग्रेस ड्रग्स की लड़ाई जीतकर दिखाएगी
अमरिंदर सिंह पंजाब को धोखा नहीं देंगे
पंजाब में बादल टैक्स देना पड़ता है
पंजाब से ड्रग्स मिटाकर रहेंगे
पंजाब के दौरे के दौरान राहुल लांबी और जलालाबाद में भी कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. लांबी पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल की सीट है. वहीं जलालाबाद सीट से डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल सामने हैं. लांबी में सीएम प्रकाश सिंह बादल को कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनौती दी है. पंजाब में विधानसभा की सभी 117 सीटों के लिए 4 फ़रवरी को चुनाव होने हैं. पंजाब में एक दशक से सत्ता से बाहर रही कांग्रेस को यहां त्रिकोणीय संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद 30 जनवरी से राहुल गोवा के अपने चुनावी दौरे पर जाएंगे.
2017-01-27