बंगलूरु: जंगल में लोग महीनों घूमते रहते हैं लेकिन उन्हें शेर के दर्शन तक नहीं होते लेकिन सोचिए, अगर चलती फिरती इस मौत से अचानक किसी का सामना हो जाए, हम आपको बिलकुल एक ऐसा ही वाक्या दिखाने जा रहे हैं जिसमे एक बब्बर शेर ने लंबी चौड़ी गाड़ी पर ही हमला बोल दिया है. बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क में यही हुआ है. टोयोटा इनोवा गाड़ी में सवार कुछ लोग बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क में जंगल सफारी के लिए निकले लेकिन सफर के बीच में ही इनका सामना जंगल के राजा से हो गया.
यूं तो जंगल सफारी पर निकले हर शख्स की सिर्फ एक इच्छा ही होती है.शेर का दीदार लेकिन जब दर्शन इतनी करीब से हो तो फिर हालत क्या होगी.सोचना बेहद आसान है. कार के ड्राइवर ने बीच सड़क पर ही गाड़ी रोक दी जिसके बाद बब्बर शेर ने गाड़ी पर हमला बोल दिया. गाड़ी के अंदर लोग और खिड़की के बाहर गरजता शेर –
आप खुद देखिए.इनोवा कार की ऊंचाई करीब 176 सेंटीमीटर है जबकि उसपर झपटने वाले शेर की लंबाई 7 फीट से भी ज्यादा है. वो अपने पैनें दांतों से खिड़की के शीशे पर वार भी करता है लेकिन नुकसान नहीं पहुंचा पाता. बब्बर शेर के अलावा एक शेरनी भी गाड़ी की बाईं और मौजूद है
घटना का वीडियो इनोवा के पीछे आ रही बस के ड्राइवर ने बनाया. वीडियो में भी शेरों से घिरी गाड़ी के अंदर बैठे परिवार की फिक्र करते लोगों की चीख सुनी जा सकती है. जैसे ही भारी भरकम शेर गाड़ी छोड़ता है.ड्राइवर गाड़ी को आगे बढाता है लेकिन बाईं ओर खड़े शेर ने आगे बढ़कर गाड़ी को रोक दिया.
गनीमत ये रही कि दोनों शेर ज्यादा आक्रामक मूड में नहीं थे. गाड़ी के शीशे भी चढ़े हुए थे जिससे शेरों के पंजे नुकसान नहीं पहुंचा सके. हालांकि एक सीख जरुर मिली कि जंगल के राजा के इलाके में उसी की चलेगी.नियम भी उसी का होगा