नई दिल्ली: भले ही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के साथ आरएलडी का गठबंधन नहीं हो पाया हो लेकिन गन्ना बैल्ट के किसानों के लिए अखिलेश ने अलग से फील्डिंग की है. अखिलेश ने पुराने घाघ और किसी जमाने के धुरंधर नेता सोमपाल शास्त्री को ट्रंप कार्ड के तौर पर मैदान में उतारा है. सोमपाल की पकड़ उन सभी इलाकों में है जो अजितसिंह की पकड़ वाले मान जाते हैं. सोमपाल पहले केन्द्रीय कृषि मन्त्री भी रह चुके हैं.
सोमपाल की इस इलाके में अच्छी खासी पैठ है. मेरठ में कृषि विश्वविद्यालय खुलवाने, चीनी उद्योग को लाइसेंस मुक्त करवाने व भारत के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिलाने जैसे बड़े कामों के कारण सोमपाल की इस इलाके में अच्छी इज्जत है.
27 जनवरी को लखनऊ में अखिलेश यादव के निवास ५ कालीदास मार्ग लखनऊ पर दोनों की लम्बी बातचीत के बाद अखिलेश ने सोमपाल के साथ पूरा प्लान तैयार किया.