नई दिल्ली: पीएम मोदी माताओं और बहनों की सुरक्षा के वादे करके यूपी में वोट मांग रहे हैं लेकिन उनके अपने राज्य गुजरात में उनकी अपनी ही पार्टी के लोगों की खबरें शर्मनाक हैं. कच्छ के नलिया में लडकियों को नशीला ड्रिंक पिलाकर सैक्स रैकेट में घसीटने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि सूरत में भाजपा के वॉट्सएप ग्रुप में अश्लील तस्वीरें पोस्ट करने पर विवाद खड़ा हो गया है.
सूरत के पूर्व मेयर और बीजेपी के पुराने नेता राजेंद्र देसाई ने एक साथ कई महिलाओं को कई अश्लील तस्वीरें भेजीं. जिसके बाद शर्मिंदगी के चलते ग्रुप में मौजूद महिला कार्यकर्ताओं ने फौरन ग्रुप छोड़ दिया.
कच्छ के नलिया गैंगरेप मामले में तो रेप के बाद बीजेपी के नेताओं पर ब्लैकमेलिंग करने, धंधा कराने और बीजेपी की सभाओं में लड़कियां भेजने के मामले सामने आए थे.