नई दिल्ली: वाट्स एप पर ये चमत्कारी वीडियो आजकल जमकर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर को रेलवे स्टेशन पर आज जबरदस्त हादसा हुआ. एक 3 साल की बच्ची पटरी पर गिर गई. धड़धड़ाते हुए मालगाड़ी इस बच्ची के ऊपर से गुजर गई.
हादसे के समय स्टेशन पर बड़ी संख्या में मुसाफिर मौजूद थे लेकिन बच्ची की मदद करने की हालत में कोई नहीं था.
बच्ची पटरी पर पड़ी रही और ट्रेन चलती रही. ट्रेन को गुज़रने में करीब एक मिनट से ज्यादा वक्त लगा. इसके ठीक बाद बच्ची अचानक उठ खड़ी हुई. बच्ची की मदद के लिए कुछ लोग भी पटरी पर आ गए.
अच्छी बात ये रही कि बच्ची सकुशल बचा ली गई और वो पैदल चलकर अपने घर गई. आप भी देख सकते हैं ये वीडियो…